स्वदेशी मेला का किया शुभारंभ
मानव में अनंत संभावनाएं व साम‌र्थ्य : राज्यपाल
स्वदेशी जागरण मंच एवं भारतीय व्यापार विकास केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी भुवनेश्वर में स्वदेशी मेला लगाया गया है। इसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने किया। क्लब टाऊन मैदान, पटिया में आयोजित इस मेले के उद्घाटन के मौके पर राज्यपाल ने कहा कि विश्व बाजार में स्वदेशी वस्त्रों की पहचान मेला से ही प्रमाणित होगी। राज्यपाल ने मेले परिसर में लगे विभिन्न स्टालों का अवलोकन भी किया। साथ ही हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रो. पंचानन महांती की पुस्तक विमोचन किया। मेला के संयोजक शिशिर मिश्र व अध्यक्ष अभय सामंतराय ने बताया कि मेले में 13 राज्य से 1500 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। इस अवसर पर विधायक प्रियदर्शी मिश्र, मंच के राष्ट्रीय पदाधिकारी अनंदा शंकर पाणीग्राही प्रमुख उपस्थित थे।
https://www.jagran.com/odisha/bhubaneshwar-sain-baba-mahasamadhi-function-in-bhubneswar-18578205.html